हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक होंगी आयोजित। 8 मई से 28 मई तक चलेंगी इंटरमीडिएट कक्षाओं की परीक्षाएं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
बलिया : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मौजूदा परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूपीएमएसपी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित टाइम-टेबल जारी किया गया है। बता दें पहले यूपीएमएसपी द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जानी थी। किंतु जारी परिवर्तित टाइम-टेबल के अनुसार अब यह परीक्षाएं 8 मई 2021 से आयोजित होंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयार कर रहे विद्यार्थी यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या खबर के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
बलिया में 239 केंद्रों पर संपन्न होगी परीक्षा
बलिया में कुल 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल 213 केंद्र बने थे लेकिन इस साल कोविड-19 को लेकर परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की उपलब्धता के लिए जनपद के राजकीय, एडेड और वित्त विहीन कुल 607 विद्यालयों के स्टाफों का आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा है। कक्ष निरीक्षकों की कमी होने पर सेवानिवृत 70 साल से कम उम्र के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों को लिया जाएगा। सभी विद्यालयों को 20 मार्च तक अपने विद्यालय के स्टाफ का विवरण माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करनी है।
पिछले साल 24 केंद्र थे अतिसंवेदनशील
पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में कुल 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित थे। इसमें बेल्थरारोड, नगरा और बैरिया के ज्यादा विद्यालय थे। इस साल अभी तक अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित नहीं किए गए है।
10वीं में 2208 व 12वीं में 1711 परीक्षार्थी बढ़े
इस साल की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना में हाईस्कूल में 2208 और इंटरमीडिएट में 1711 परीक्षार्थी बढ़े हैं। पिछले साल हाईस्कूल में 82206 और इंटरमीडिएट में 77099 परीक्षार्थी थे। इस साल हाईस्कूल में 84414 और इंटरमीडिएट में 78810 परीक्षार्थी हैं।