बलिया : कोविड-19 की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश में भयावह रूप ले लिया है। इसके बाद भी सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। इस अनदेखी से लाखों लोगों की जान जा सकती है। कोरोना के भवायह हालात के बीच पंचायत चुनाव कराने का निर्णय सही नहीं है। इसे तत्काल स्थगित कर देना चाहिए। जनहित में यही उचित कदम है। यह बातें सपा नेता सूर्यभान सिंह ने कही। वह बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE Board Exam 2021 के 10वीं की परीक्षा को रद्द तथा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी माना है कि देश समेत यूपी में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को रखने की जगह नहीं है। भारी संख्या में लोग मर रहे हैं। केवल बलिया में अभी तक 1263 एक्टिव केस हैं। अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। एल-2 अस्पताल में 43 मरीज हैं। हाई कोर्ट ने भी वर्चुअल तरीके से मामलों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे भयवह हालात में पंचायत चुनाव कराना जनहित में उचित नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मांग किया है कि कोरोना को देखते हुए पंचायत चुनाव और यूपी बोर्ड परीक्षा को टाल दें। यही समय की मांग है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी मांग किया है कि पंचायत चुनाव को एक माह के लिए स्थगित कर दें। तत्काल यह निर्णय नहीं लिया जाता तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है।
भाजपा सांसद ने भी की एक महीने के लिए चुनाव टालने की मांग
इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से 1 महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है चुनाव कराना जरूरी नहीं है।@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ECISVEEP @myogiadityanath @CMOfficeUP @AwasthiAwanishK @ANINewsUP
— Kaushal Kishore ( मोदी का परिवार ) (@mp_kaushal) April 13, 2021
पिछले 24 घंटों में आए 18 हजार से ज्यादा केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा नए मामलों ने चिंता पैदा कर दिया है। अकेले राजधानी की बात करें तो यहां 5382 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 95,980 है। वहीं, संक्रमण से मौतों की संख्या अब बढ़कर 9,309 हो गई है।