अभी के समय में समाज में भारी संख्या में लोग उचित उपचार और संसाधन के अभाव में मर रहे हैं। कोरोना महामारी ने हर गांव में तबाही मचा रखा है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आगे आना होगा। राजनीति करने के लिए बहुत समय है। अभी हमें सिर्फ लोगों की जान कैसे बचे, इस बारे में सोचने की जरूरत है।
- सूर्यभान सिंह
कोविड-19 को लेकर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। कई स्थानों पर आक्सीजन के लिए लोग परेशान है। घर-घर में मरीज उपचार के अभाव में कराह रहे हैं, ऐसी घड़ी में आरोप-प्रत्यारोप से अलग हट कर मैं बैरिया विधान बैरिया के पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मै यह अपील करना चाहता हूं कि आएं हम और आप मिलकर अपने क्षेत्र की देव तुल्य जनता के विषय में कुछ बेहतर करने का प्रयास करें। संकट की घड़ी में हम अपने पद को लेकर चिंता न करें, मानव समाज की सेवा में जितना हो सके करने का प्रयास करें। आपदा की इस घड़ी में यदि राजनीतिक लोग नफा और नुकसान की नीयत से काम करेंगे तो हमसे गया गुजरा इंसान और कोई नहीं है। ऐसे समय में हम मानवता का परिचय दें। जनता के बीच कौन हमारे पक्ष का है और कौन विपक्ष का, इसका अंतर किए बिना आमजनमानस को अपना परिवार मानकर उसकी सेवा करें। समाज में अपने को नेता कहने वाले लोग ऐसी घड़ी में चुप न रहें। जनता उनका इंतजार कर रही है। मै तैयार हूं, आप सभी राजनीतिक लोगों से मै व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं कि वे मरीजों की सेवा के लिए सभी की जिम्मेदारी तय करें। मुझे भी जिम्मेदारी दें, मै कभी पीछे नहीं हटूंगा। यदि हम मिलकर कोरोना वायरस से जंग लड़ें तो हर हाल में सफल हो सकते हैं। गांवों में संसाधन और उचित उपचार के अभाव में ही लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। हमें मिलकर उन्हें बचाना है। यहां कुछ लोग सवाल कर सकते हैं कि इसकी शुरूआत मै क्यों नहीं कर रहा हूं तो एक कहावत हैं…अकेला चना भांड़ नहीं फोड़ सकता। हम पक्ष और विपक्ष के लोग एक साथ मिलकर यदि जनता के लिए उचित निर्णय लें तो हम खुद के दम पर भी अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करा सकते हैं। इसलिए आइए एक समाजसेवक होने का धर्म निभाएं, अपनी जनता को बचाएं। जान रहेगी तो राजनीति होती रहेगी। आप सब मुझे आदेश दें कि इस दिशा में मुझे कौन सी जिम्मेदारी दी जा रही है। मै कोराना पाजिटिव हूं लेकिन मैं जनता की सेवा के लिए आपके आदेश का अक्षरश: पालन करूंगा।
(लेखक सामाजिक चिंतक व समाजवादी पार्टी बैरिया विधान सभा के नेता हैं)