प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब मुझे सांसद बनाकर बनारस ने भेजा तब धन्यवाद ज्ञापन के समय हमने कुछ देने का वादा नहीं किया बल्कि कुछ मांगा। काशी को स्वच्छ बनाने का लोगों से वादा मांगा। मेरी काशी के लोग सबकी सेवा में जुटे हैं। कई व्यापारियों ने खुद आगे आकर अपनी दुकानें बंद की। यह सेवा भाव किसी को भी अभिभूत कर देगा। मां अन्नपूर्णा की नगरी का यही तो सहज स्वभाव है।
वाराणसी : कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करने के बाद अब फील्ड में काम करने वालों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं। राणसी के डॉक्टर्स के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य मेडिकल कर्मियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री सेकेंड स्ट्रेन की स्थिति के साथ ही थर्ड स्ट्रेन पर तैयारी की जानकारी लेने के साथ अपने सुझाव भी दिया। इस दौरान वाराणसी के जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। लोगों के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए और मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ पीड़ितों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।
बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। सेकेड वेव में कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना जादा है। मरीजों को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ रहा है। बनारस वैसे भी काशी के लिए ही नहीं पूर्वांचल के स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है। बिहार के लोग भी काशी पर डिपेंड हैं। ऐसे में यहां के लिए कोरोना चुनौती बनकर आया है। यहां के हेल्थ सिस्टम पर सात सालों में जो काम हुआ उसने हमारा बहुत साथ दिया। फिर भी यह असाधारण हालात रहे।
हमारी लड़ाई रूप बदलने वाले धूर्त के खिलाफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमारी लड़ाई रूप बदलने वाले धूर्त के खिलाफ है। बच्चों को भी बचाकर रखना है। उनके लिए भी तैयारी करनी है। यूपी के अधिकारियों से बात कर रहा था तो बताया कि पूरी व्यवस्था के लिए यूपी सरकार काम शुरू कर चुकी है। हमारी लड़ाई में ब्लैक फंगस की भी चुनौती है। जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर काम करना है। सेकंड वेव के दौरान प्रशासन ने तैयारी की है। हमें उसी तरह चुस्त दुरुस्त रखना है। लगातार आंकडों पर भी नजर रखनी है। जो अनुभव बनारस में मिले हैं उसका लाभ पूरे पूर्वांचल और प्रदेश को मिलना चाहिए। हमारे डाक्टर अपने अनुभव को जरूर साझा करें। प्रशासन भी सरकार काे दें। अन्य क्षेत्र में भी उसका लाभ मिले। आप लगातार काम कर रहे हैं। कभी कभी जनता के राजी नाराजगी के स्वर सुनने पड़ते हैं। जिस नम्रता से आप जुडे हैं वह मरहम का काम करता है। सभी जन प्रतिनिधियों को जुडने के लिए संतोष प्रकट करता हूं। एक भी नागरिक परेशान है उसकी चिंता अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाना और समाधान हमें आगे भी जारी रखना है। हम सबका सामूहिक प्रयास और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी बाबा को प्रणाम करता हूं कि बाबा मानव जाति का कल्याण करते हैं। आप स्वस्थ रहें। आप सभी का धन्यवाद।
पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवा का बोझ उठाता है बनारस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवा का बोझ उठाता है। पिछले सात साल में हेल्थ सेक्टर में जो काम हुआ उससे मदद मिली। इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। सेकेड वेव में कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना जादा है। मरीजों को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ रहा है। बनारस वैसे भी काशी के लिए ही नहीं पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है। बिहार के लोग भी काशी पर डिपेंड हैं। ऐसे में यहां के लिए कोरोना चुनौती बनकर आया है। यहां के हेल्थ सिस्टम पर सात सालों में जो काम हुआ उसने हमारा बहुत साथ दिया। बनारस इंटेग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का काम अनुकरणीय है।