बोले सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त..ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में बच्चों के लिए पांच-पांच आइसीयू बनेगा। स्कील डेवलेपमेंट के तहत एक लाख पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बसंतपुर एवं फेफना में पीएम केयर फंड के माध्यम से आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।
बलिया : कोविड-19 की दूसरी जहर को नियंत्रित करने के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की वर्चुवल संवाद में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी जुड़े और लोकसभा क्षेत्र की संपूर्ण तैयारियों और मौजूद इंतजाम के संबंध में जानकारी दी। एक बातचीत में सांसद ने बताया कि सरकार कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर को लेकर काफी गंभीर है। केन्द्र सरकार स्कील डेवलेपमेंट मंत्रालय के माध्यम से एक लाख पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करेगी। इसमें हर जनपद से प्रतिभागी चुने जाएंगे। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्थित अस्पतालों में बच्चों के लिए 5-5 बेड का आईसीयू तैयार किया जाएगा। आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सदर अस्पताल बलिया में स्थापित आक्सीजन प्लांट का ट्रायल चल रहा है। दो से तीन दिनों में जनपद वासियों को आक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त होने लगेगी। बसंतपुर एवं फेफना में पीएम केयर फंड के माध्यम से आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। भविष्य में सोनबरसा अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को रफ्तार देने हेतु वैक्सीन बनाने के लिए जिन कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है उन्हें उत्पादन की गति को बढ़ाने को कहा गया है। साल के अंत तक सभी देशवासियों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुझे भरोसा दिया है कि कोरोना से लड़ने हेतु जनपद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। मेरे द्वारा दिए गये प्रस्तावों को जल्द ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी सरकार का सहयोग करें। सरकार जनता के साथ है। हम एक-दूसरे के सहयोग से ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।