बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना पाजिटिव हुए शिक्षकों की संख्या को लेकर उच्च स्तरीय बहस जारी है। इसी क्रम में जेपी के गांव के निवासी समाजवादी पार्टी के नेता सूर्यभान सिंह ने विधान सभा बैरिया के मृत शिक्षकों के परिजनों को परिवार 50 हजार रूपयें का सहयोग देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षा मित्र, शिक्षक व अनुदेशक पंचायत चुनाव के दौरान विषम परिस्थिति में भी चुनाव ड्यूटी करके यह साबित कर दिए की परिस्थिति चाहे जो हो समाज व देश के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा है। समाजवादी पार्टी हमेशा उनकी मदद में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अहवाहन पर मैंने यह घोषणा की है। बैरिया व मुरलीछपरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय से कोरोना काल में मृत शिक्षकों की सूची की मै मांग किया हूं। यह सूची उपलब्ध होते ही सहायता का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में असहाय लोगों के लिए खुद की ओर से राशन की भी मै व्यवस्था कर रहा हैं। इसके लिए मैने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। कई स्थानों से फोन भी आ रहे हैं, वहां अपने लोगों से मै मदद भी करा रहा हूं।