खंड विकास अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से वर्चुअली शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे। कुल 940 ग्राम पंचायतों में 682 के प्रधानों ने शपथ ली। शेष 257 में सदस्यों की संख्या अधूरी होने के कारण ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो सका।
बलिया : काफी इंतजार के बाद गांवों में नई सरकार का गठन हो गया। नवनिर्वाचित प्रधानों के शपथ ग्रहण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखा गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण मंगलवार को हुआ। इसमें 17 ब्लाकों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। खंड विकास अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से वर्चुअली शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे। कुल 940 ग्राम पंचायतों में 682 के प्रधानों ने शपथ ली। शेष 257 में सदस्यों की संख्या अधूरी होने के कारण ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो सका। शपथ लेने वाले प्रधानों को शपथ के बाद गांवों को कोविड-19 से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने का सुझाव अधिकारियों ने दिया।
बिल्थरारोड : सीयर ब्लॉक की 94 ग्राम पंचायतों में 51 नवनिर्वाचित प्रधानों को बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई। एडीओ पंचायत आनंद कुमार राव ने निर्वाचित ग्रामपंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। 43 ग्रामपंचायतों को असंगठित श्रेणी में रखा गया है।
नगरा : विकास खंड में 94 में 49 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बीडीओ प्रवीनजीत ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। 45 ग्राम प्रधान दो तिहाई सदस्य संख्या न होने पर शपथ लेने से वंचित रह गए।
रसड़ा : ब्लॉक क्षेत्र में 75 में 54 गांवों के ग्राम प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से बीडीओ संतोष कुमार ने शपथ दिलाई। एडीओ पंचायत ज्ञान प्रकाश पांडेय ने ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
गड़वार : क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों में से 41 गांवों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व 783 के सापेक्ष 467 ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। 22 गांवों के प्रधानों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
बैरिया : खंड विकास अधिकारी रामअशीष ने वर्चुअल माध्यम से क्षेत्र के 19 गांवों के नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई। 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। बांसडीह : खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने सभी नव निर्वाचित प्रधानों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। 13 ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण सदस्यों के अभाव में नहीं हुआ।
रेवती : स्थानीय विकास खंड के 51 में 31 प्रधानों को खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने तथा ग्राम पंचायत सदस्यो को एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय द्वारा वर्चुअल शपथ दिलाई गई। 20 ग्राम पंचायतों के दो तिहाई सदस्यों का चयन पूर्ण नहीं होने से इनका शपथ नहीं हो पाया।
मनियर : खंड विकास अधिकारी रमेश यादव ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सहायक खंड विकास अधिकारी वकील यादव ने नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया। 47 ग्राम पंचायतों में से पांच प्रधान सदस्यों के चुनाव न होने के कारण शपथ नहीं ले सके।
दोकटी : विकासखंड मुरली छपरा के नवनिर्वाचित 25 ग्राम प्रधानों में से 17 ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ खंड विकास अधिकारी रामाशीष ने दिलाई। आठ ग्राम पंचायतों में सदस्यों की सीट खाली होने के कारण शपथ ग्रहण नहीं हो सका।
इंदरपुर : 28 गांवों के ग्राम प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से बीडीओ संतोष कुमार ने ब्लाक मुख्यालय से शपथ दिलाई।
चिलकहर : क्षेत्र पंचायत की 52 ग्राम पंचायतों में 38 के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। 14 ग्राम पंचायत में अभी सदस्यों की संख्या पूरी नहीं है।