कटान के कारण बेघर हुए लोगों के प्रति सपा नेता सूर्यभान सिंह ने बड़ी घोषणा कर सबको दंग कर दिया है। सूर्यभान सिंह का दावा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे बैरिया विधान सभा से टिकट दे या न दे मै यह घोषणा करता हूं कि सरकार बनने पर मै खुद से जमीन खरीद कर गंगा और घाघरा कटान से बेघर लोगों को बसाने का काम करूंगा।
बलिया : कोरोनाकाल में बहुत से लोगों ने उदारता का परिचय दिया। उसी का नतीजा है कि आज कारोना की जंग को हम जीतते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हम बलिया की बात करें तो कई सामाजिक संगठनों और समाज सेवियों ने आपदा की इस घड़ी में पीड़ित लोगों के परिवार को सहारा देनेे का काम किया है। सेवा की राह पर ही चलकर ही जेपी के गांव के समाजसेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह ने बिना किसी पद के भी कोरोना काल में जनहित में कई बड़े कदम उठाए। कोरोना मरीजों को जब आक्सीजन नहीं मिल रहा था तो उन्होंने स्वयं के खर्च से सीएचसी सोनबरसा में चार आक्सीजन सिलेंडर और एक आक्सीजन कसंस्ट्रेटर उपलब्ध कराया। इसके तुरंत बाद दोकटी में कोरोना से एक बच्चे के अनाथ होने की सूचना मिली। वहां भी पहुंचकर असहाय परिवार की मदद की। पंचायत चुनाव में दौरान संक्रमित होकर मृत बैरिया विधान सभा के तीन शिक्षकों के परिजनों तक भी 50-50 हजार की मदद पहुंचाई।
अब कटान के कारण बेघर हुए लोगों के प्रति भी उन्होंने बड़ी घोषणा कर सबको दंग कर दिया है। उनका दावा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे बैरिया विधान सभा से टिकट दे या न दे मै यह घोषणा करता हूं कि सरकार बनने पर मै खुद से जमीन खरीद कर गंगा और घाघरा कटान से बेघर लोगों को बसाने का काम करूंगा। मेरा सेवा कार्य कभी नहीं रूकेगा। मै जेपी की धरती का लाल हूं। सेवा की प्रेरणा भी जेपी से ही मिलती है।