जिला पंचायत वार्ड नंबर दो के सदस्य के कटरा व घर के जमीन की हुई पैमाइश। सपा ने लगाया आरोप चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से बन रहा दबाव। तीन जुलाई को होना है जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव। भाजपा और सपा दोनों तरफ से जारी है रस्साकशी। हर एक सदस्य पर है नजर। बलिया में जिला पंचायत के कुल 58 सदस्य हैं।
बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक होता जा रहा है, भाजपा और सपा खुले मैदान में भी संघर्ष को तैयार हैं। जिला पंचायत सदस्यों से जुड़ी हर एक घटना पर दोनों दलों के नेता पैनी नजर रख रहे हैं। बिल्थरारोड के वार्ड 28 के जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव निवासी के कनेक्शन बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ हाेने की जांच करने पहुंची पुलिस का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था तब तक जिला पंचायत वार्ड नंबर दो के सदस्य विनोद कुमार यादव के कटरा व घर के जमीन की पैमाइश के लिए बैरिया एसडीएम प्रशांत कुमार नायक, क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी के नेतृत्व में राजस्व व चकबंदी की टीम पहुंच गई। इस कार्रवाई के बाद यहां भी राजनीति भी शुरू हो गई। अधिकारियाें के पहुंचने की सूचना परिजनों ने सपा के पूर्व मंत्री नारद राय, अंबिका चौधरी, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह को दी। सपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए यह दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। सपा नेताओं ने एसडीएम से कहा कि मतदान संपन्न होने तक कोई कार्यवाही न हो। इस पर एसडीएम ने सपा नेताओं को आश्वस्त किया कि चुनाव बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
गांव के लोगाें की शिकायत पर हुई पैमाइश : एसडीएम
उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने बताया गांव के ही कुछ लोगों की शिकायत पर राजस्व व चकबंदी टीम पैमाइश करने गई थी। पैमाइश की रिपोर्ट अभी हमारे सामने नहीं आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की यथोचित कार्रवाई होगी। सपा नेताओं के आरोप पर कहा कि इसमें राजनीति से कोई मतलब नहीं है। पैमाइश नियमानुसार तरीके से हो रही थी।