बोले सांसद-सोनबरसा व कासिमाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगा ऑक्सीजन प्लांट। कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे जरूरी उपाय। आपदा की घड़ी में आमलोगों को भी देना चाहिए धैर्य का परिचय।
बलिया : कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक इन्सेंटिव केयर यूनिट के लिए अपने सांसद निधि 40 लाख रुपये दिए। जिससे बच्चों के इलाज की विशेष व्यवस्था की जा सके। इस बात की जानरकी उन्होंने स्वयं दी। उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि कोरोना की तीसरा लहर अपने यहां आए। उन्होंने समय से हर सुविधा को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 83 लाख रुपये व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में 60 लाख देने की पुष्टि की। कहा कि दोनों जगह जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो जाएगा। संसदीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक अस्पतालों पर भी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे आम लोगों को किसी भी परिस्थिति में समुचित इलाज मिल सके।