भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे सपा नेताओं द्वारा की जा रही आरजकता के खिलाफ डीएम व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। भाजपा नेताओं ने सपा पर दबंगई का आरोप लगाया और सदस्यों को बैठक के बहाने बुलाकर दूसरे राज्य में बंधक बनाने का आरोप।
बलिया : जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक हो रहे हैं। राजनीतिक पैंतरे भी बदलने लगे हैं। अभी तक सपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि भाजपा के लोग जिला पंचायत सदस्यों पर वोट के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन अब जिला पंचायत की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा नेताओं द्वारा की जा रही आरजकता के खिलाफ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।
भाजपा की ओर से लिखा गया है कि सपा के प्रत्याशी आनंद चौधरी, पूर्व मंत्री द्वय अंबिका चौधरी व नारद राय, सपा प्रत्याशी के चाचा दिनेश चौधरी एंव उनके समर्थकों द्वारा दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों को अपने घर पर बैठक के बहाने बुला कर बंधक बनाकर उन्हें राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में कैद रखा गया है। उनके मोबाइल भी छिन लिए गए है, जिससे किसी से संपर्क नहीं हो रहा है। सपा को वोट देने के लिए समाजिक व मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इस बात की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस द्वारा न तो मुकदमा कायम किया जा रहा है न ही बंधक सदस्यों को बरामद किया जा रहा है। सपा प्रत्याशी के पिता अपने अकूत धन संम्पत्ति व दबंगई के बल पर उक्त चुनाव में किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे। उन्होंने बंधक सदस्यों को 12 घंटे में उनके परिजनो को सुपुर्द करने, घटना को अंजम देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे सिंह सहित अन्य भाजपा के लोग मौजूद रहे।