नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम फिर बढ़ा दिये जिससे पहली बार मुंबई में इसकी कीमत 105 रुपये, चेन्नई में 100 रुपये और दिल्ली और कोलकाता में 99 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 40 पैसे तक महंगा हुआ। तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये हो गई है। दूसरी ओर दिल्ली समेत देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी है, जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दिल्ली में 99.16 रुपये उच्चतम कीमत पर पहुंचा पेट्रोल
तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 99.16 रुपये प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महंगा हुआ था। मोदी की सरकार और 2020 से 2021 तक एलपीजी कीमतें 30 नवंबर 2020 में 594 रुपये से बढ़ते हुए एक जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है। तेल कंपनियों ने आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी। संशोधित दर एक जुलाई से लागू हो गया है।
पेट्रोल के 14.85 रुपये बढ़े दाम
इस साल अब तक पेट्रोल 14.85 और डीजल 15.06 रुपये महंगा हुआ है। इस साल एक जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 98.81 और 89.18 रुपये प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीने से भी कम में पेट्रोल 14.84 और डीजल 14.77 रुपये महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपये 23 पैसे और डीजल 3 रुपये 74 पैसे महंगा हो चुका है। इससे पहले मई महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपये महंगा हुआ है। मई महीने की बात करें तो इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपये महंगा हुआ है।