बलिया : प्रतिष्ठापरक जिला पंचायत अध्यक्ष पर सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी ने 33 वोट पाकर कब्जा जमा लिया है। वहीं भाजपा की सुप्रिया चौधरी को 24 मत मिला है। राजनीतिक उठा-पटक व आरोपो-प्रत्यारोपों के बीच सपा की इस जीत ने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार कर दी है। बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा ने सुप्रिया चौधरी पर दांव लगाया था। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। इस दौरान फर्जी मतदान की कोशिश प्रशासन ने नाकाम कर दी। मतगणना के बाद परिणाम आते ही सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।