बलिया : पृथ्वी पर सामान्य स्वभाव वाले मनुष्य ही प्रभु के अति प्रिय होते हैं। ऐसे व्यक्ति संकीर्तन करके असंभव से असंभव कार्यों की सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं। यह उद्गार संत हरिहरानंद जी महराज के हैं। वह रविवार को बैरिया कस्बा स्थित संतोष सोनी के यहां अखंड हरिकीर्तन के पूर्णाहुति के बाद अपने प्रवचन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कलियुग में मुक्ति पाने अथवा दैहिक-दैविक व भैतिक सुखों को सिर्फ और सिर्फ हरिनाम संकीर्तन से ही प्राप्त किया जा सकता है। इस कलिकाल में भगवान की उपस्थिति नहीं होने की दशा में भगवान के नाम में ही विशेष शक्तियां प्रदान की गई हैं। इस मौके विनोद सोनी, संदेश सोनी, गणेश सोनी, छोटे सोनी, अशोक सिंह, रामदेव यादव व परशुराम मिश्रा मौजूद रहे।