बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरीय परीक्षा की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बीए व बीएससी के द्वितीय वर्ष के सभी विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक विषय का एक संयुक्त प्रश्नपत्र होगा तथा उसे हल करने की अवधि 1.30 घंटे की होगी। विश्वविद्यालय के कुल सचिव एसएल पाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक स्तरीय प्रश्नपत्र का मॉडल तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विषयवार जिस विषय का पूर्णांक 100, 80, 75 था, उसका पूर्णांक माॅडल वही रहेगा। उन्होंने कहा कि बीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा भी होगी। स्नातक स्तर के छात्र, छात्राओं को राष्ट्र गौरव एवं पर्यावरण अध्ययन के अनिवार्य प्रश्न पत्र की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक द्वितीय के छात्र होंगे प्रमोट
स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठयक्रमों के द्वितीय समेस्टर के छात्र, छात्राओं को प्रथम समेस्टर के प्राप्तांकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं चतुर्थ व छठे समेस्टर की परीक्षा करायी जाएगी। बीकाम में गत वर्ष की भांति द्वितीय व तृतीय वर्ष के चतुर्थ एवं पंचम प्रश्न पत्र की परीक्षा बहु-विकल्पीय एवं शेष विवरणात्मक होगी। बीएड व एमएड पाठयक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्व की तरह करायी जाएगी। बीएससी और बीकाम की परीक्षा तिथियों में आवश्यकता अनुसार गैप कर संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष की गणित एवं सांख्यिकी के प्रश्न पत्र की परीक्षा अलग-अलग तिथियों में करायी जाएगी।