बलिया : गंगा उस पार नौरंगा में सोमवार को दोपहर लापरवाही दिखाई पड़ी। यहां नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे अस्पताल में ताला लटका हुआ था। डाक्टर, फार्मासिस्ट, सफाईकर्मी सहित सभी कर्मचारी अधिकारी गायब थे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि यह अस्पताल कभी नहीं खुलता है। अस्पताल की मरम्मत के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लाखों का फर्जी भुगतान किया है लेकिन मौके पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। विधायक ने पूरा अस्पताल देखा। उन्होंने माना कि मरम्मत के नाम पर गोलमाल हुआ है। उन्होंने सीएमओ को दोषी मानते हुए अपर स्वास्थ्य निदेशक से इसकी जांच कराने का आग्रह किया। इसके अलावा पशु चिकित्सालय को भी देखा, वहां की स्थिति भी बदहाल थी। विधायक ने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कार्य महीनों से ठप हो जाने पर उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी व उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों से बात की। इस मौके पर नंदगोपाल सिंह, विनोद ठाकुर, रामाकांत ठाकुर, पवन सिंह, परशुराम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।