10 जुलाई को 11 से तीन बजे तक मतदान फिर तीन बजे से मतगणना कराकर नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। बलिया में 1441 क्षेत्र पंचायत सदस्य 17 ब्लाकों में प्रमुख का चुनाव करेंगे। चुनाव में समय नहीं होने के कारण अचानक हर ब्लाक में चुनावी तापमान बढ़ गया है। हर ब्लाक में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है।
बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में ब्लाक प्रमुख चुनाव प्रक्रिया 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगी। आठ जुलाई को नामांकन सुबह 11 से तीन बजे तक होगा। उसी दिन दोपहर बाद तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। 10 जुलाई को 11 से तीन बजे तक मतदान फिर तीन बजे से मतगणना कराकर नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। बलिया में 1441 क्षेत्र पंचायत सदस्य 17 ब्लाकों में प्रमुख का चुनाव करेंगे। चुनाव में समय नहीं होने के कारण अचानक हर ब्लाक में चुनावी तापमान बढ़ गया है। हर ब्लाक में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। यह चुनाव भी पूरी तरह जिला पंचायत के पैर्टन पर ही होता है। जिस प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं, उन्हें ही प्रमुख पद का ताज हासिल होता है।
राजनीतिक दलों ने अभी घोषित नहीं किए उम्मीदवार
जिला पंचायत चुनाव में प्रदेश में भाजपा ने 75 में से 67 सीट पर विजय हासिल करने के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी दमदारी से उतरने की तैयारी में जुट गई है। विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से भी गुणा-गणित फिट किया जा रहा है, लेकिन हर ब्लाक में टकराव की स्थिति बनते नहीं दिख रही है। भाजपा के नेता बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हारने के बाद ब्लाक प्रमुख का चुनाव हर ब्लाक में फतह करने की तैयारी में हैं। नामांकन में अब सिर्फ दो दिनों का समय बचा है। ऐसे में बहुत से ब्लाकों में एकतरफा जंग होने के ही आसार हैं।
ब्लाकवार प्रमुख की आरक्षण सूची
जनपद के कुल 17 ब्लाकाें में इस बार गड़वार में प्रमुख का पद अनारक्षित है। चिलकहर में अनुसूचित जाति, दुबहड में महिला, नगरा में अनुसूचित जाति महिला, नावानगर में अन्य पिछड़ा वर्ग, पंदह में अन्य पिछड़ा वर्ग, बेरूआरबारी में अनारक्षित, बैरिया में महिला, बेलहरी में अनारक्षित, बांसडीह में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मनियर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मुरलीछपरा में अनारक्षित, रेवती में अन्य पिछड़ा वर्ग, रसड़ा में अनुसूचित जाति, सीयर में अनारक्षित, सोहांव में अनारक्षित और हनुमानगंज में अनुसूचित जन जाति महिला के लिए प्रमुख का पद है।
किस ब्लाक में कितने क्षेत्र पंचायत
सीयर में 118, बैरिया में 73, पंदह में 74, बांसडीह में 81, बेरूआरबारी में 63, गड़वार में 74, साहांव में 83, नावानगर में 79, नगरा में 126, चिलकहर में 91, रसड़ा में 100, दुबहड़ में 92, बेलहरी में 65, हनुमानगंज में 103, मनियर में 69, मुरलीछपरा में 73 और रेवती में 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।