बलिया : कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से मरीज आक्सीजन को लेकर काफी परेशान रहे। उन्हें खोजने से भी आक्सीजन नहीं मिल रहा था लेकिन अब सरकार और अन्य सामाजिक संगठनाें की ओर से इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। अस्पताल में पहले से प्रति मिनट 200 लीटर आक्सीजन तैयार करने का प्लांट स्थापित हो चुका है, जिससे मरीजों को राहत मिली है। इसके अलावा नगर विधायक व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की ओर से विधायक निधि से 500 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) आक्सीजन तैयार करने वाला आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है। उधर राेटरी क्लब की ओर से 150 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार करने का प्लांट जिला अस्पताल में स्थापित किया जाना है। उसके लिए फ्रांस से मशीन मंगाई जा रही है। रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रांस से यह मशीन पहले दिल्ली पहुंचेगी, वहां से क्लब के सदस्य डा. निश्चल पांडेय उसे बलिया के लिए भेजेंगे। उन्होंने बताया कि इससे 30 बेडों पर 24 घंटे आक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी।
100 बेडों पर 24 घंटे रहेगी आक्सीजन की सुविधा
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मिथिलेश सिंह ने बताया कि सभी आक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने के बाद प्रति मिनट तीनों को मिलाकर 850 लीटर आक्सीजन तैयार होगा। इससे जिला अस्पताल में 100 बेड़ों पर 24 घंटे आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मरीजों को काफी राहत मिलेगी।