बलिया : बैरिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बुधवार को गोली मारकर की गई हत्या में चार लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी धारा 302 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज का लिया है। मृतक के छोटे भाई नितेश कुमार सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी बैरिया पश्चिम टोला ने अपने तहरीर में लिखा है कि हरीश पासवान पुत्र इंद्रदेव पासवान निवासी बाबूबेल थाना हल्दी, हरी सिंह पुत्र स्व केदार सिंह निवासी बैरिया, राजनारायण पांडेय पुत्र स्व सिंगार पांडेय निवासी बैरिया ने चांदपुर निवासी अमृतेश सिंह उर्फ सबल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह से षडयंत्र करके मेरे भाई की हत्या करा दी। जब वह सोनबरसा से अपने एक मित्र के घर से लौट रहे थे तभी चिरैया मोड़ व देवराज ब्रह्ममोड़ के बीच जौहर मिस्त्री के वर्कशाप के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरीश पासवान, हरी सिंह व राजनारायण पांडेय पर गोली चलाने का आरोप है। जबकि अमृतेश सिंह सबल पर षड़यंत्र रचने का आरोप है। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।