ब्लाक प्रमुख चुनाव में सीयर में दो, बैरिया में एक, पंदह में एक, बांसडीह में दो, बेरुआरबारी में एक, गड़वार में एक, सोहांव में चार, नावानगर में दो, नगरा में तीन, चिलकहर में दो, रसड़ा में तीन, दुबहड़ में एक, बेलहरी में दो, हनुमानगंज में दो, मनियर में तीन, मुरलीछपरा में एक, रेवती में दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
बलिया : जनपद के कुल 17 ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के दावेदारों ने गुरूवार को नामांकन दाखिल किया, इसके बाद हर ब्लाक की चुनावी तस्वीर साफ हो गई। जनपद के बैरिया, बेरूआरबारी, दुबहड़, गड़वार, पंदह और मुरलीछपरा में एक-एक नमांकन पत्र दाखिल होने से पांचों स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बैरिया में मधु सिंह, बेरूआरबारी में भाेला सिंह, दुबहड़ में रीता सिंह, गड़वार में अतुल प्रताप सिंह और मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह, पंदह मेंं राघवेंद्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब जनपद के 11 ब्लाकों में कांटे की जंग होने की संभावना है। शुक्रवार को नाम वापसी का दिन है। संभव है कुछ और ब्लाकों में भी जंग एकतरफा हो जाए। जनपद में कुल 1441 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। दस जुलाई को ब्लाक प्रमुख का चुनाव है, जिसको लेकर सभी दावेदार जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गए हैं।
सीयर में दो प्रत्याशी किए नामांकन
सीयर ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ विधायक धनंजय कन्नौजिया भी मौजूद रहे।
नगरा में तीन ने किए नामांकन, एक खारिज
नगरा ब्लाक प्रमुख पद हेतु एआरओ वीके वर्मा के समक्ष तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें एक का नामांकन अवैध होने के कारण निरस्त कर दिया गया। भाजपा प्रत्याशी अंजू पासवान, अनीता और संगीता ने नामांकन किया।
रसड़ा में तीन ने किया नामांकन
ब्लाक में अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रभाकर, सूरज सोनकर तथा सरोज देवी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल तक केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।
बांसडीह में दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन
स्थानीय ब्लाक में मंजू मौर्य और सुशीला देवी ने दो-दो सेट में अपना नामांकन पत्र एआरओ सिकंदर पटेल के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी शामिल रहे।