बलिया : क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में जनपद के 17 ब्लाकों में से आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय है। इसमें बैरिया में मधु सिंह, बेरूआरबारी में भाेला सिंह, दुबहड़ में रीता सिंह, गड़वार में अतुल प्रताप सिंह, मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह और पंदह ब्लाक में राघवेंद्र प्रताप यादव ने सिंगल नामांकन पत्र दाखिल किया है। नाम वापसी के दिन शुक्रवार को चिलकहर में बसपा समर्थित प्रत्याशी छोटेलाल राम ने नामांकन फार्म वापस ले लिया, इससे सपा समर्थित आदित्य गर्ग का निर्विरोध निर्वाधन तय हो गया। सिकंदरपुर के नवानगर ब्लाक में भी निर्दल प्रत्याशी शौकत अली ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, इससे यहां भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार केशव चौधरी का रास्ता साफ हो गया। केशव चौधरी पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी के पौत्र हैं। सभी एकल प्रत्याशियों को शनिवार को ही मतगणना के समय विजय का प्रमाण पत्र मिलेगा। शेष नौ ब्लाकों में सीयर में दो, बांसडीह में भी दो, सोहांव में चार, नगरा में तीन, रसड़ा में तीन, बेलहरी में दो, हनुमानगंज में दो, मनियर में तीन और रेवती में दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की जंग है।
मुरलीछपरा में प्रत्याशी के घर उड़े अबीर-गुलाल