बलिया : जनपद के कुल आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को शुक्रवार को ही जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी आदिति सिंह ने विजय का प्रमाण पत्र दे दिया। प्रमाण पत्र मिलते ही सभी समर्थक झूम उठे।
बैरिया में मधु सिंह, बेरूआरबारी में भाेला सिंह, दुबहड़ में रीता सिंह, गड़वार में अतुल प्रताप सिंह, मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह, पंदह ब्लाक में राघवेंद्र प्रताप यादव, चिलकहर में आदित्य गर्ग, सिकंदरपुर के नवानगर ब्लाक में केशव चौधरी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग सच्ची निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सकारात्मक सोच के साथ क्षेत्र पंचायत के गांवों का विकास करेंगे। उधर निर्विरोध निर्वाचन वाले ब्लाकों में जश्न का माहौल था। ब्लाक प्रमुख बनने वाले उम्मीदवारों के परिजनों से आसपास के समर्थक मिल रहे थे। अबीर-गुलाल लगाकर आपस में खुशियां साझा कर रहे थे।