बलिया के 17 ब्लाकाें में सीयर और बांसडीह में निर्दल उम्मीदवारों ने मारी ली बाजी। आठ ब्लाकों में हो चुका था निर्विरोध निर्वाचन, नौ ब्लाकों में चुनाव बाद आए परिणाम। तीन बजे तक मतदान होने के बाद ब्लाक मुख्यालय पर ही मतगणना का कार्य शुरू हुआ और उसके आधा घंटा बाद से परिणाम सामने आने लगा।
बलिय : जनपद के नौ ब्लाक मुख्यालयाें पर काफी गहमागहमी के बीच ब्लाक प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना के समय भी पक्ष विपक्ष में तकरार होती रही। राजनीतिक दलों के नेता अंत तक डटे रहे। पूरे जनपद में कुल 17 क्षेत्र पंचायत प्रमुख का पद है। इसमें आठ स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से जिला प्रशासन को राहत मिली।
शेष नौ ब्लाकों में रह-रह कर हुए टकराव के बीच पुलिस को दिन भर परेशान रहना पड़ा। शाम को तीन बजे तक मतदान होने के बाद ब्लाक मुख्यालय पर ही मतगणना का कार्य शुरू हुआ और उसके आधा घंटा बाद से परिणाम सामने आने लगा। जिले के 17 ब्लाकों में आठ ब्लाकों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सफलता मिली, वहीं छह ब्लाकों में सपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। रसड़ा में बसपा समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई तो सीयर और बांसडीह में निर्दल उम्मीदवारों ने बाजी मार ली।
निर्विरोध निर्वाचित
बैरिया में भाजपा की मधु सिंह, बेरूआरबारी में भाजपा के चन्द्रभूषण सिंह, भाेला, दुबहड़ में सपा की रीता सिंह, गड़वार में भाजपा के अतुल प्रताप सिंह, मुरलीछपरा में भाजपा के कन्हैया सिंह, पंदह में सपा के राघवेंद्र यदुवंशी, चिलकहर में सपा के आदित्य गर्ग और नवानगर में भाजपा के केशव चौधरी।
मतदान के बाद निर्वाचित
सीयर में निर्दल आलोक सिंह, सोहांव में सपा की भाग्यमनी देवी, नगरा में भाजपा के अंजू पासवान, रसड़ा में बसपा के प्रभाकर राम, बेलहरी में सपा के शशांक शेखर तिवारी, हनुमानगंज में भाजपा की उषा देवी, मनियर में भाजपा की सपना सोनी, बांसडीह में निर्दल सुशीला देवी, और रेवती में सपा-भासपा के वीरबहादुर राजभर ने जीत हासिल की।