क्षेत्र पंचायत समिति में होते हैं प्रमुख, ज्येष्ठ उप–प्रमुख और एक कनिष्ठ उप प्रमुख। क्षेत्र पंचायत समिति करती है गांव एवं जिले के मध्य सम्पर्क स्थापित करने का काम। बलिया में 17 क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव 1441 क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं।
बलिया : क्षेत्र पंचायत समिति गांव एवं जिले के मध्य संपर्क स्थापित करती है। समिति में एक प्रमुख, क्षेत्र की समस्त पंचायत के प्रधान और निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं। बलिया में 17 क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव 1441 क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं। सभी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से ही एक प्रमुख, एक ज्येष्ठ उप–प्रमुख, एक कनिष्ठ उप–प्रमुख चुना जाता है। प्रमुख क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का सभापतित्व करता है, इसका कार्यकाल 5 वर्ष का है।
क्षेत्र पंचायत का कार्यक्षेत्र
ग्राम विकास के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, मूल्यांकन व अनुश्रवण। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन। बीज का संचालन। संपत्तियों के रख–रखाव का दायित्व। विपणन, गोदामों का पर्यवेक्षण। पशु चिकित्सालय का स्वामित्व। एक से अधिक ग्राम पंचायतों को अच्छादित करने वाले कार्य।
कार्य का संचालन
नियोजन एवं विकास समित, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबन्धन समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति।
क्षेत्र पंचायत के आय के स्रोत
स्थानीय कर, मंडियों से प्राप्त फीसें, राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान एवं ऋण, दान तथा चंदे, जिला परिषद अथवा उसके द्वारा उपलब्ध अनुदान, क्षेत्र पंचायत द्धारा लगाए गए करों व शुल्कों से प्राप्त आय, घाटों, मेलों आदि के पट्टों से प्राप्त आय, क्षेत्र से उगाहे गए राजस्व के 10 प्रतिशत के बराबर सरकारी अनुदान, सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायतों की जो परियोजनाएं संचालित करने के लिए देती हैं, उसकी धनराशि।
क्षेत्र पंचायत निधि का संचालन
क्षेत्र पंचायत निधि का संचालन खंड विकास अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाता है। खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत स्तर का अधिकारी होता है।