आरा भोजपुर की सीमा में पड़ने वाले सिताबदियारा के निकट के थाना खवासपुर थाना के अनुबंध की बोलेरो से बलिया मोड़ पर तीन पेटी शराब पकड़ा। इस बात की जानकारी होने के बाद मांझी की पुलिस टीम भी हैरत में पड़ गई।
News Desk : बिहार में शराब बंदी का लाभ लेने से अब बिहार की पुलिस भी पीछे नहीं है। शनिवार को मांझी थाना पुलिस ने आरा भोजपुर की सीमा में पड़ने वाले सिताबदियारा के निकट के थाना खवासपुर थाना के अनुबंध की बोलेरो से बलिया मोड़ पर तीन पेटी शराब पकड़ा। इस बात की जानकारी होने के बाद मांझी की पुलिस टीम भी हैरत में पड़ गई। जब्त बोलेरो पर भोजपुर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने बोलेरो चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मांझी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जब्त बोलेरो भोजपुर जिले के खवासपुर ओपी पुलिस के लिए अनुबंधित था। अनुबंध समाप्त होने के बाद चालक बोलेरो लेकर बलिया जिले के टोला शिवन राय होकर मांझी तथा डोरीगंज के रास्ते भोजपुर पुलिस लाइन में जीपीएस आदि उपकरण जमा करने जा रहा था। इसी बीच बलिया मोड़ पर तैनात मांझी पुलिस ने जांच के क्रम में उक्त बोलेरो को रोककर सघन जांच पड़ताल की। इस दौरान सीट के नीचे छुपाकर रखी गई तीन पेटी वीयर पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस ने खवासपुर ओपी के चालक अवधेश सिंह तथा रसोइया शंभु कुमार पासवान को हिरासत में लिया है तथा उनके खिलाफ नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुबंध मुक्त होने के बाद चालक ने वाहन मालिक के इशारे पर वीयर की खेप पहुंचाने का असफल प्रयास किया। इसी वजह से यूपी की ओर से ओर से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।