सात जुलाई को अपराधियों ने जलेश्वर सिंह को किया था गोलियों से छलनी। दो थानाध्यक्ष, एसओजी टीम, साइबर टीम, क्राइम ब्रांच कर रही छापेमारी। पुलिस के अनुसार घटना का पर्दाफाश एक से दो दिनों में संभव। असल मास्टरमाइंड को जानने के लिए सभी हैं बेचैन।
बलिया : बैरिया के चिरैया मोड़ पर हुए जलेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें दो नामजद भी शामिल है। पुलिस के अनुसार घटना का पर्दाफाश दो या तीन दिनों में हो सकता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर की विगत सात जुलाई को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। मृतक के छोटे भाई द्वारा चार नामजद और दो अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। उसी समय से पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। दो थानाध्यक्षों के अलावा एसओजी टीम, साइबर टीम, क्राइम ब्रांच भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों से सही अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस बात का पूरा ध्यान होना चाहिए कि कोई निर्दोष न फंसे और अपराधी न बचे। इस हत्याकांड से बैरिया के लोग अभी भी दहशत में हैं। अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए जलेश्वर के परिजन गत दिवस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भी दिए थे। जल्द खुलासा नहीं होने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दिए थे। हलांकि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुटी है। कई लोगों के मोबाइल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस खुलकर इस बारे में कुछ नहीं बता रही है लेकिन दो या तीन दिनों में हत्याकांड के खुलासे की बात से यह कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के करीब पहुंच चुकी है।