बलिया : मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कंवर यात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अन्य त्योहारों को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए त्योहारों को मनाएं। साथ ही सभी एसडीएम व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कांवर यात्रा से संबंधित मार्गों की साफ-सफाई और शिवालयों के ऊपर लटके हुए तारों को दुरुस्त करा लिया जाए। कांवर यात्रा के दौरान डीजे के माध्यम से अभद्र गानों का प्रयोग कत्तई न हो। धार्मिक व सामाजिक गानों का ही प्रयोग किया जाए। डीजे की ध्वनि सामान्य डेसीबल में रहे, इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बकरीद में जहां-जहां कुर्बानी स्थल हो, वहां की साफ-सफाई करा लिया जाए, कुर्बानी निर्धारित स्थान पर ही हो। कुर्बानी के लिए नया स्थान का प्रयोग न किया जाए एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। सूअर बाड़े को कम से कम पांच दिन तक बंद रखा जाए। डीपीआरओ व नगर पालिका अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। नगर पंचायत में विशेष तौर पर पानी की सप्लाई की व्यवस्था कर लिया जाय और कुर्बानी के बाद मलवा सार्वजनिक स्थानों व खुले में न फेंका जाए, यह सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि महावीर घाट से शिवरामपुर घाट से जल लेकर बालेश्वर मंदिर में जल चढ़ाया जाता है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों पर जल चढ़ाते हैं। घाटों पर महिलाओं को कपड़ा बदलने की व्यवस्था एवं गोताखोर, एंबुलेंस, नाव इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। इस संबंध में पीस कमेटी की बैठक सभी थानों पर चलेगी। दोनों पक्षों के धर्म गुरुओं से वार्ता करके त्योहारों को संपूर्ण सकुशल संपन्न कराया जाएगा। बैठक में डीएम अदिति सिंह, एसपी विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।