बलिया : केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिले को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है। निर्माण के लिए एनएचएआइ की कवायद तेज हो चली है। गाजीपुर से मांझी तक इसकी लंबाई 118 किमी है और चौड़ाई 60 मीटर। यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर के शाहपुर से निकलेगा और जंगीपुर होते हुए बलिया के चितबड़ागांव, माल्देपुर, नगवां, हल्दी व सोनवानी होते हुए दयाछपरा, टेंगरहीं बिड़ला बांध, मठ योगेंद्र गिरी के रास्ते मांझी घाट तक जाएगा। उससे आगे यह बिहार के रिविलगंज में नए प्रस्तावित बाईपास से जुड़ जाएगा। जंगीपुर में ही यह एक्सप्रेस वे पूर्वाचल एक्सप्रेस वे को क्रास करेगा। जमीन के अधिग्रहण के लिए एनएचएआइ ने संबंधित तहसीलों से खसरा और खतौनी तलब की है। एनएचएआइ आजमगढ़ के तकनीकी प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहसीलों से जमीन के कागजात मिलने के बाद जमीन का थ्रीडी मैप (त्रिआयामी खाका) तैयार किया जाएगा। उसके बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो सकेगा।
बक्सर व भरौली तक होगा पूर्वाचल एक्सप्रेस का लिक रोड
लखनऊ से गाजीपुर तक के पूर्वाचल एक्सप्रेस वे को भी बक्सर से जोड़ा जा रहा है। सरकार आठ पैकेज में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है जो लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बन रहा है। हैदरिया से बलिया के भरौली तक 18 किलोमीटर में फोर लेन राजमार्ग बनाकर बक्सर को भी पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जा रहा है। इस एलाइनमेंट का डीपीआर वोयांट एजेंसी बना रही है। राजमार्ग बन जाने के बाद बिहार के पटना-आरा-बक्सर से बलिया के भरौली-हैदरिया होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के जरिये लखनऊ-आगरा-नोएडा जाना भी आसान होगा।