बलिया : परिषदीय विद्यालयों के बच्चाें को पढ़ाने के लिए मिशन प्रेरणा एप को और भी प्रभावी बनाने के लिए बनाने के सरकार ने दीक्षा एप और रीड एलांग एप निर्मित किया है। जिसके माध्यम से पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों को फेसिंग वीडियो का लाभ पहुंचाया जा सकता है। इसके माध्यम से शिक्षकों की अध्ययन क्षमता में भी वृद्धि की जा रही है। इसके परिपेक्ष्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे दीक्षा एप और रीड एलांग एप अपने मोबाइल में तत्काल डाउनलोड कर उसका उपयोग शुरू करें ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने 20 जुलाई तक सभी से यह सूचना मांगी है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों या शिक्षा मित्रों का जुलाई माह का वेतन, मानदेय रोकने की भी चेतावनी दी है।