बलिया : लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपने गांव के अस्पताल को लेकर 1973 में 31 अक्टूबर को एक पत्र लिखा था। जिसमें जयप्रकाशनगर के अस्पताल का नामकरण उनकी पत्नी प्रभावती देवी के नाम करने का जिक्र था। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। गांव के लोग बताते हैं कि जेपी कभी अपने गांव के विकास के लिए किसी से मुंह नहीं खोलते थे। गांव के लोग जब भी कुछ कहते थे, वह बोल देते थे कि मै पूरे देश का नेता हूं, अपने निजी गांव के लिए कैसे किसी से कुछ कह सकता हूं, लेकिन गांव में चिकित्सा व्यवस्था को उन्होंने अहम समझा और अपना गांव में अस्पताल की स्थापना और उसका नामकरण अपनी पत्नी प्रभावती देवी के नाम करने के लिए अपने संगी और निजी सचिव जगदीश भाई को एक पत्र लिखा..।
जेपी के पत्र के अंश
आदरणीय जगदीश भाई, मैनेजर सिंह (तब के विधायक) से कहिएगा कि वह अस्पताल का जब नक्शा भेजें तो उसके साथ यह कोटा भी हो कि कौन भवन, कमरा या हाल वैगरह किस काम के लिए बनाया जाएगा। यह भी पूछवाइएगा कि प्रभावती जी (जेपी की पत्नी) का नाम अस्पताल के किसी अंश में रखा जा सकता है या नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार इस पर राजी होगी या नहीं।
अस्पताल भवन बनने के बाद भूल गए सभी
उसके बाद दलजीत टोला में लोगों ने जमीन दान दी और अस्पताल का भवन तैयार हुआ। सरकार ने उसे पीएचसी के रूप में चालू किया, लेकिन जेपी की वह मंशा फाइलों में ही दबी रह गई। किसी भी सरकार ने जेपी के उस पत्र पर अमल नहीं किया। इस ऐतिहासिक अस्पताल को लेकर उम्मीद की नई किरण तब जगी जब 18 जून को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आए। उस वक्त राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने उन्हें इस अस्पताल के संबंध में जेपी के उस पत्र का हवाला देते हुए विस्तृत जानकारी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बलिया के अधिकारियों को अस्पताल का सर्वे करने के लिए निदेर्शित किया। उसके अनुपालन में बीते दिनों सीएडीओ और सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर पुराने और नए भवन को देखा और सुविधाओं का भी जायजा लिया।
जेपी के पत्र के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे साकेत सिंह
इस सीएचसी को एक सप्ताह पहले गोद लेने वाले भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू ने बताया कि अस्पताल की सुविधाएं बदलेंगी। जेपी जी का वह पत्र मुझे भी मिला है। उसे लेकर मै मुख्यमंत्री जी से स्वयं मिलूंगा। अस्पताल का नामकरण प्रभावती जी के नाम पर करने के लिए भी आग्रह किया जाएगा। अस्पताल में एक माह के अंदर सभी तरह के संसाधन बढ़ाए जाएंगे। एक एंबुलेंस अभी भेजा गया है, सोमवार से 18 प्लस का वैक्सीनेशन भी यहां शुरू हो रहा है।