प्रभारी मंत्री ने विकास खंड बैरिया और मुरलीछपरा के विकास कार्यों की परखा। मनरेगा से गरीब परिवारों में गौशाला का निर्माण शुरू नहीं होने पर जताई नराजगी। बोले-मनरेगा से गरीब परिवारों में गौशाला का निर्माण करना है, लेकिन यह कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है।
बलिया : विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही दलगत कार्यकर्ता भी अब खुलकर अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने लगे हैं। रविवार को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर विकास कार्याें की समीक्षा के लिए बैरिया और मुरलीछपरा ब्लाक पर पहुंचे थे। उनके सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अंदर के भाव को खुले तौर पर व्यक्त किया। कार्यकताओं ने कहा कि अपनी सरकार में भी कर्मचारी या अधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी कोई खबर नहीं लेते। सवाल किया कि क्या चुनाव के समय ही कार्यकर्ता याद किए जाएंगे। इस पर वहीं मौजूद विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की रखा के लिए मै सदैव तत्पर रहता हूं। हां गलत कार्यो में लिप्त या गलत कार्य को संरक्षण देने वाले कार्यकर्ता जरूर दुखी हो सकते हैं।
बोले मंत्री-73 घंटे में हो समस्याओं का निस्तारण
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि जो धन केंद्र और राज्य से ब्लॉक स्तर पर विकास के लिए आता है, उसका समुचित उपयोग नहीं होता। बलिया में अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। मनरेगा से गरीब परिवारों में गौशाला का निर्माण करना है, लेकिन यह कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है। वह रविवार को मुरलीछपरा में विकास कार्याें की समीक्षा के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रत्येक विधानसभा में 100 दिव्यांग भाइयों के लिए मोटर युक्त ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी अधिकारी के टेबल पर समस्याओं के निस्तारण के लिए 73 घंटे से अधिक नहीं लगना चाहिए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। अधिकारियों से कहा कि वे अधूरे शौचालयों, सचिवालयों आदि का निर्माण कार्य तत्काल पूरा करें।
ब्लाक प्रमुख ने की यह मांग
मुरलीछपरा के ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने मांग किया कि पंचायतों व ब्लॉक की समस्या ब्लॉक पर ही निस्तारित करने की व्यवस्था बने। ग्राम पंचायत स्तर पर एक टैंकर व साधन की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि अगलगी की घटना में तत्काल राहत दी जा सके। उन्होंने मंत्री को अंगवस्त्रम बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्याम नारायण उपाध्याय, राजकिशोर यादव, विनोद यादव, मदन सिंह, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बैरिया में अहम समस्याओं पर हुई चर्चा
बैरिया की बैठक में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को बारी-बारी से मंत्री के सामने रखा। एनएच-31 की दुर्दशा की ओर भी विधायक ने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर मंत्री ने कहा कि लौटते ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजूंगा। प्रधान संघ बैरिया के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने एक पत्रक देकर प्रधानों को आकस्मिक व्यय के लिए आडिट मुक्त 50 हजार रुपये खर्च करने का अधिकार दिए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां भी निरीक्षण किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, सुनील पासवान, अश्वनी ओझा, रामाकांत पांडेय, विजयबहादुर सिंह, रामशंकर सिंह, मिथलेश सिंह, श्रम व रोजगार आयुक्त हरिश्चंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक देवनंदन दुबे, खण्ड विकास अधिकारी रामआशीष, एडीओ पंचायत अवधेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मित्रों के संबंध में बोले मंत्री
अपनी परियाद लेकर ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षा मित्रों से मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आप लोगों की नियुक्ति अवैध करार दी थी, बावजूद इसके हमारी सरकार ने आप लोगों की सेवा को बरकरार रखा है किंतु आपके संगठन के नेता विपक्षी दलों के नेताओं के हाथों बिके हुए है।इसलिए चाह कर भी बहुत कुछ आप लोगों के लिए हम नहीं कर पा रहे हैं। इसके बावजूद आपकी समस्या को मुख्यमंत्री जी के सामने रखूंगा।