विधान सभा के गांवों में कुल 6660 किमी में बदला जाएगा तार। मुरलीछपरा, बैरिया, रेवती व बेलहरी ब्लाक के शामिल होंगे सभी गांव। फिलहाल एलटी लाइन नहीं बदली जाएगी, लेकिन उसे भी अंडर ग्राउंड करने की सरकार की योजना है।
बलिया : विधानसभा बैरिया क्षेत्र के सभी गांवों में अब केबल तार पर विद्युत सप्लाई की जाएगी। इसकी मंजूरी ऊजा मंत्री सूर्यकांत शर्मा ने दे दी है। इसमें इसमें कुल 6660 किमी केबल लगेगा। विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नंगा विद्युत तार होने के चलते इस क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होते रहतीं हैं। लाइन लॉस की भी समस्या रहती है। पेड़ों से सटकर निकलते नंगे तार की वजह से लाइन में फाल्ट की समस्या भी ज्यादा रहती है। इसके लिए मै स्वयं ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा था, जिसके बाद उन्होंने यह सौगात बैरिया विधान सभा के गांवों को दी है। इसमें विकासखंड मुरलीछपरा बैरिया, रेवती और बेलहरी विकासखंड के सभी गांव शामिल होंगे। विधायक ने कहा कि फिलहाल एलटी लाइन नहीं बदली जाएगी, लेकिन उसे भी अंडर ग्राउंड करने की सरकार की योजना है। इससे क्षेत्र के लोगों को जर्जर एचटी लाइन से मुक्ति मिल जाएगी। आंधी-पानी के बीच भी विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होगी।