बलिया : प्रकृति कभी-कभी इस कदर बेरहम हो जाती है कि उसके कहर से लोगों का कलेजा कांप जाता है और उसके कहर पर लोगों को क्षण भर के लिए विश्वास तक नहीं हो पाता। कुछ ऐसी ही घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में गुरूवार को घटित हुई, जब पिता के मौत के मात्र चार घंटे बाद ही सदमें में उनके इकलौते पुत्र ने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में ताबड़-तोड़ हुई इन दो मौतों से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। आर्थिक तंगहाली के शिकार श्यामरथि प्रजापति कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरूवार की दोपहर 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी तभी उनके पुत्र अशोक प्रजापति अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अशोक घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उन्हें तीन पुत्रियां व तीन पुत्र हैं।