बलिया : नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षक का आयोजन सरकार की तरफ से किया गया है। 23 व 24 जुलाई को प्रधानों का आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिनों में सभी 940 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रधानों को गांव के विकास के साथ ही नेतृत्व विकास पर चर्चा होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें प्रधानों को पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक, ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की समितियां, ग्राम प्रधान क भूमिका एवं कर्तव्य, विभागीय योजनाएं, ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-स्वराज, पीएफएमएस, माडल पंचायत, ओएसआर, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पंचायत पुरस्कार, माडल ग्राम पंचायत व वर्षा जल संरक्षण एवं संग्रहण के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कलस्टर बनाया गया है। आधे ब्लाक का 23 व बचे शेष का 24 जुलाई को को प्रशिक्षण होगा। प्रधानों का समूह भी तैयार कर लिया गया है। इसकी जिम्मेदारी सचिवों को दी गई है।