बलिया : सरकार की नई व्यवस्था से ग्राम पंचायत भवनों को महत्व बढ़ा है। ग्राम पंचायत भवन अब गांव सचिवालय कहलाएंगे। इन भवनों पर पंचायत सहायक व एकाउंटेंट की तैनाती होगी। इनका काम प्रधान, सचिव और अधिकारियों के बीच संपर्क कड़ी का होगा। ये गांव की धरोहर को सहेजने और विकास कार्यों की निगरानी करेंगे। जिले में 940 ग्राम पंचायतों में व्यवस्था होनी है। 816 भवन तैयार हो गये हैं। 124 में भूमि की तलाशी जा रही है। पंचायतराज विभाग तैयारी में जुटा है। इन भवनों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत पंचायत के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के बैठने के इंतजाम होंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आवेदन पंचायत सहायक के माध्यम से किया जा सकेगा।
बोले अधिकारी
कैबिनेट की बैठक में पंचायत सहायक व एकाउंटेंट की तैनाती का निर्णय लिया गया है। शासनादेश का इंतजार है। पंचायत भवनों को दुरूस्त करने का काम चल रहा है। अभी कुछ ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण को भूमि की तलाश हो रही है। नए प्रधान प्रोजेक्ट में रूचि ले रहे हैं।
अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकार