रेलवे यात्रियों को बेहतर इंतजाम देने में जुटा हुआ है। पूरा फोकस बनारस से छपरा रूट पर है। इस पर नई लाइन तेजी से बिछाई जा रही है। गाजीपुर तक काम पूरा हो गया है। अब गाजीपुर से बलिया तक परियोजना शुरू की गई है। काम युद्धस्तर पर चालू है।
बलिया : रेलवे यात्रियों को बेहतर इंतजाम देने में जुटा हुआ है। अब पूरा फोकस बनारस से छपरा रूट पर है। इस पर नई लाइन तेजी से बिछाई जा रही है। गाजीपुर तक काम पूरा हो गया है। अब गाजीपुर से बलिया तक परियोजना शुरू की गई है। काम युद्धस्तर पर चालू है। रेलवे की निर्माण व इलेक्ट्रिक टीम प्रोजेक्ट को अंजाम तक ले जाने में जुटी है। करीब 1300 करोड़ से परियोजना पर काम चल रहा है। नई लाइन बिछाई जा रही है। यह इसलिये हो रहा है कि ताकि 2022 तक यह रूट एकल हो जाए। एक ट्रैक से ट्रेन जाए और दूसरे ट्रैक से आए। अभी एक ही ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक हो जाएगी। ट्रेनें अपने तय स्पीड पर चलेगी।
चार फेज में पूरे किये जा रहे प्रोजेक्ट
बनारस से छपरा तक रेलवे अपने प्रोजेक्ट चार फेज में पूरा करने की कोशिश में है। बलिया से औड़िहार और इसके बाद औड़िहार से गाजीपुर सिटी तक कार्य लगभग हो चुका है। छपरा-बलिया (65 किमी.) और बलिया-गाजीपुर सिटी (65.1 किमी.) तक प्रोजेक्ट पर काम होना है। दोनों प्रोजेक्ट में करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। निर्माण खंड विभाग इस दिशा में कार्यवाही तेज कर चुका है।
बोले अधिकारी
दोहरीकरण परियोजना में तेजी से काम चल रहा है। इसका मकसद रूट को एकल करना है। अगर ऐसा होगा तो ट्रेनें इस ट्रैक पर फुल स्पीड से चल सकेंगी।
शिवशरण, अधिशासी अभियंता, निर्माण बलिया, पूर्वोत्तर रेलवे।