बलिया : पंचायत सहायक की तैनाती से पहले ग्राम सचिवालय को हाईटेक लुक दिया जाएगा। पंचायत राज विभाग ने पहल शुरू की है। 940 गांवों में बने पंचायत भवनों को बेहतर बनाने के लिये 16.45 करोड़ रुपये आंवटित कर दिये गये हैं। अब यहां सचिवालय पूरी तरह से अत्याधुनिक होगा। इसके लिए शासन की तरफ से प्रति सचिवालय 1.75 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। प्रत्येक सचिवालय में 25 कुर्सी, एक मेज, दो अलमारी के अलावा सीसीटीवी कैमरा, डेस्कटाप व कंप्यूटर आदि लगेगा। इन सभी के खरीदारी के लिये रेट चार्ट मिल गया है। ग्राम पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेज रखे जाएंगे। यहां से योजनाओं के आवेदन पत्र मिल सकेंगे। सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार गांव में तैनात सफाईकर्मी को लगाया जाएगा।
इन सामग्री की होगी खरीदारी
25 कुर्सी के लिये 25 हजार का बजट है, यानी एक कुर्सी एक हजार रुपये की होगी। छह हजार में आफिस व कंप्यूटर के लिए तीन मेज, दो स्टील आलमारी 17 हजार, सोनल पैनल बैटरी व इनवर्टर सहित 38 हजार, दो से दरी तीन हजार, तीन पंखा छह हजार, एक डेस्कटाप, कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिटर एवं वेबकैम 60 हजार, सीसीटीवी कैमरा एवं सहवर्ती उपकरण 20 हजार में खरीदना है।
ग्राम पंचायत के ये दस्तावेज रहेंगे उपलब्ध
ग्राम पंचायतों के विभिन्न आय स्त्रोतों की धनराशि का विवरण। बीपीएल परिवारों की सूची। विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची। योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र। जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, परिवार रजिस्टर, आय व्यय से संबंधित पुस्तिका, बिल बाउचर, उपस्थित पंजिका, ग्राम पंचायत की कार्यवाही रजिस्टर, स्टाक राजिस्टर, परिसंपत्ति रजिस्टर, आडिट प्रतियां, ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कार्ययोजना की प्रति।
बोले अधिकारी
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गुलाब सिंह ने कहा कि ग्राम सचिवालय की स्थापना व संचालन हेतु केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि, ग्राम निधि में उपलब्ध धनराशि तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रशासनिक व्यय हेतु अनुमन्य धनराशि से की जाएगी। सभी खर्च ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर व्यय किया जाएगा।