बलिया : मुख्यमंत्री की ओर से द्वाबा को कई सौगात मिलनी है। भगवानपुर में वेटनरी मेडिकल कालेज खोलने के साथ ही जयप्रकाशनगर के पास आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और यूनानी मेडिकल कालेज के लिए शासन में मंथन चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक रूख हैं। यह जानकारी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी। वह रविवार को सोनबरसा स्थित संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि वेटनरी मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है। सांसद ने कहा कि बाजिदपुर, भीखाछपरा, दोकटी और पियरौंटा में एक-एक पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। बाजिदपुर व दोकटी में बिरला बांध के उस पार पुल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पियरौंटा में जमुना ड्रेन पर व भीखाछपरा के सामने भागड़ नाला पर पुल का निर्माण होगा। सांसद ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों व ब्लाक प्रमुखों से अपील किया कि वे खेतों को सड़क से जोड़ने का प्रयास करें। इसके लिए मनरेगा में पर्याप्त धन की व्यवस्था है। धन की कमी होने पर शासन से और धन की व्यवस्था कराऊंगा।