बलिया : सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम अनुरूप न आने से आहत एक किशोर ने मौत को गले लगा लिया। किशोर के इस कदम से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे रेवती नगर में शोक की लहर है। बहुत से लोग इस मामले में संबंधित स्कूल को भी दोषी मान रहे हैं। परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही आवास पर शुभचिंतकों की भारी भीड़ लग गयी। रेवती नगर के वार्ड नं. 10 निवासी समाजसेवी अतुल पाण्डेय ‘बब्लू’ का इकलौता पुत्र अंश कुमार पाण्डेय (17) का 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को आया था। मंगलवार की रात करीब 8 बजे अंश अपने पिता बब्लू पाण्डेय के साथ बाजार से घर आया। सब कुछ समान्य था। बब्लू पाण्डेय मुहल्ले में किसी के यहां चले गये। अंश अपने कमरे में चला गया। खाना खाने के लिए अंश की माता कुसुम पाण्डेय द्वारा बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने तथा दरवाजा पीटने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला। परेशान परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अन्दर की स्थिति देख सभी आवाक रह गये। अंश को फंदे से लटकते हुए देख सभी चीखने चिल्लाने लगे। जीवन की आस में अंश को आनन-फानन में सीएचसी रेवती ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।अंश का अंतिम संस्कार इकलौते पुत्र की मृत्यु के आघात से माता कुसुम पाण्डेय की स्थिति विक्षिप्तों जैसी हो गयी है।