बलिया : वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कवायद तेज हो गई है। अब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया जाएगा। पहले 1500 मतदाताओं पर एक बूथ होता था। कोरोना से बचाव के लिए इस बार बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे भीड़ कम होगी। साथ ही मतदान प्रक्रिया भी जल्द खत्म हो जाएगी। लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही प्रशासन को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने में सहूलियत होगी। चुनाव आयोग के इस निर्देश को अमली जामा पहनाने में प्रशासनिक अमला जुट गया है। चुनाव कार्यालय ने बूथों की स्थिति की रिपोर्ट सभी तहसीलों से विधान सभावार मांगी है। जिले में बलिया नगर, फेफना, बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, बिल्थरारोड व रसड़ा विस क्षेत्र हैं। अभी तक 2566 बूथों पर मतदान होता था। इन बूथों पर 1500 से अधिक मतदाता थे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 की संख्या में बूथ बढ़ जाएंगे। इस तरह जनपद में लगभग 350 बूथों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी भौतिक सत्यापन करेंगे। इसकी रिपोर्ट 17 अगस्त तक मुख्यालय पर सौपेंगे।
बोले अधिकारी
जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक अख्तर अहमद अंसारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उपजिलाधिकारियों से बूथों के संबंध में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। नई व्यवस्था से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 बूथ बढ़ने का अनुमान है।