बलिया : भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा कि बाढ़ व कटानरोधी कार्य के लिए इधर लगभग दो सौ करोड़ रुपये आए हैं, लेकिन कटानरोधी कार्य सहीं तरीके ने न कराकर जिसका बड़े पैमाने पर लूट खसोट किया गया है। पिछले चार साल में हुए कटानरोधी कार्यों की मै जांच की मांग करता हूं। वह मंगलवार को बैरिया डांकबंगले में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि अजीब हालात है जनता के ही धन को सरकार ने बाढ़ व कटानरोधी कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये भेजा, लेकिन जनता को उसका कोई लाभ नहीं हुआ। अब विभाग के लोग प्रकृति को दोष दे रहे हैं। इस तरह की बहानेबाजी से काम नहीं चलने वाला। सरकार सुरक्षा के लिए ही धन भेजती है। जब सुरक्षा ही नहीं कर पाए तो ऐसे सभी दोषियों से धन की रिकवरी होनी चाहिए। कहा कि मेरे कार्यकाल में भी गंगा मझौंवा को काट रही थी, लेकिन मैने मझौंवा बचाने का कार्य किया।
एनएच की दुर्दशा पर बोले पूर्व सांसद
पूर्व सांसद ने एनएच की दर्दश पर कहा कि एनएच की ऐसी दशा देख शर्म आ रही है। आखिर इतना रुपयाें का क्या हुआ। सड़क पर उसका असर तो दिखना चाहिए। मरम्मत कार्य में जो भी हो रहा है वह निंदनीय है। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और द्वाबा की जनता अपनी जगह पर स्थिर है। एनएच और बाढ़ कटान की समस्याओं से तंग जनता समय पर इसका सटीक जबाब भ्रष्टाचारियों को देगी। कहा कि द्वाबा की जनता से मेरा अनुरोध है कि आप लोग धैर्य के साथ समय का इंतेजार करें। लुटेरे व भ्रष्टाचारियों को मुहतोड़ जबाब देने का मौका मिलेगा।
विधान सभा में आ रहे क्या..
पूर्व सांसद से यह पूछे जाने पर की क्या आप विधानसभा चुनाव में आ रहे हैं। इसके जबाब में कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। संगठन है, शीर्ष नेतृत्व है, यह निर्णय उनलोगों को ही करना है। इस मौके पर विजय सिंह, सचिन सिंह, बढ़क सिंह, दुर्गेश्वर तिवारी, रामजी तिवारी, प्रभाकर दुबे, अनिल पांडेय, ध्वजाधारी सिंह आदि मौजूद रहे।