आबादी तबाही से गुजर रही है। घर में पानी घुसने के बाद सड़क पर रहने वाले लोग भोजन को भी तरस रहे हैं। दिन में भी यह आस लगी रहती है कि कोई मददगार आए। सरकारी व्यवस्था के भरोसे उनका दिन या रात नहीं कट पा रही है। ऐसे समय में बहुत से लोग उनकी मदद को आगे आए हैं, लेकिन सपा नेता सूर्यभान सिंह ने अपनी समाजसेवा की अलग मिशाल कायम की। बैरिया विधान सभा में हर दिन लगभग 5000 भोजन का पैकेट बिना किसी शोर के वितरित कराया। इतना ही नहीं आपदा की घड़ी में उस परिवार के साथ भी अपनी क्षमता के अनुसार खड़े होने का काम किया, जिस परिवार में कोई अप्रिय घटना घट गई।
- एस पांडेय
बलिया : बाढ़ आपदा में गंगा व सरयू में आई बाढ़ से वर्तमान में कुल 130 गांव की 1,69,310 आबादी प्रभावित है। इसमें आबादी व कृषि प्रभावित वाले 84 गांव हैं, जबकि केवल कृषि प्रभावित वाले 46 गांव हैं। आपदा की इस घड़ी में राजनीति भी खूब हो रही है। अपनी सेवा के दम पर बहुत से नेता पीडि़तों के दिलों में अपना स्थान बनाने के लिए पानी के बीच जाकर अपने तरीके से बाढ़ पीडि़तों की मदद कर रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम सूर्यभान सिंह का भी है। सूर्यभान सिंह जेपी के गांव के निवासी हैं और लंबे समय से सपा से जुड़े हैं। उनकी समाजसेवा के कायल लोगों की लंबी लिस्ट है। गांव से राजनीति की दुनिया में पांव रखने वाले सूर्यभान आज विधान सभा की राजनीति में भी अपने सेवा के दम पर जनता के दिलों में अपना स्थान बनाते दिख रहे हैं।
बाढ़ पीडि़तों के दिलों में बना ली जगह
बाढ़ आपदा में सूर्यभान सिंह के साथ लगभग 100 युवाओं की टीम राहत वितरण में श्रद्धा-भाव से जुटी है। इस टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम के सदस्य अलग-अलग इलाकों में टोली बनाकर भोजन वितरित कर रहे हैं। यह कार्य साधारण भी नहीं है। कहीं नाव से पीडि़तों तक पहुंचा जा रहा है तो कहीं बाइक से भोजन का पैकेट लेकर युवा पीडि़तों तक पहुंच रहे हैं।
सर्प दंश से मृत महिला के परिजनों को दिए 10 हजार
बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर गांव में मंगलवार को रूपा देवी (40) पत्नी रमेश यादव की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही सपा नेता सूर्यभान सिंह ने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दी।
मृत छात्रा के परिजनों को दी आर्थिक मदद
एक जुलाई को रेवती में सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा कुमारी रेशमा के परिजनों को सपा नेता सूर्यभान सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए 10 हजार की आर्थिक मदद दी।
कोरोना के कारण असहाय हुए बच्चों के लिए दी मदद
कोरोना की चपेट में आने के बाद दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछ्परा पासवान बस्ती निवासी पूनम देवी पत्नी स्व. संतोष पासवान की मौत की खबर का संज्ञान लेते हुए सूर्यभान सिंह ने 20 हजार रुपये उपलब्ध कराया।
सीएचसी सोनबरसा को उपलब्ध कराया आक्सीजन कसंट्रेटर
कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन के अभाव में बहुत से लोगों की मौत हो गई। आगे किसी की मौत आक्सीजन के अभाव में न हो इसके लिए सूर्यभान सिंह ने सोनबरसा अस्पताल को चार आक्सीजन सिलेंडर व एक कंसट्रेटर दिया था। आज उसका लाभ सभी मरीजों को मिल रहा है।
चुनाव में मृत शिक्षकों के परिवार को दिए 50 हजार
कोरोना काल में ही पंचायत चुनाव में डयूटी के दौरान बैरिया विधान सभा के तीन शिक्ष्ाक कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कुछ दिनों के बाद उनकी मौत हो गई। तीनों शिक्षकों के परिवार को सूर्यभान की ओर से 50-50 हजार की मदद दी।
इस समाजसेवा को क्या नाम दे रही जनता..
सूर्यभान सिंह की समाजसेवा को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी अलग हलचल है। पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाए या न बनाए, लेकिन जनता के दिलों से सूर्यभान के नाम को निकाल पाना अब आसान नहीं रह गया। बाढ के दौरान सड़कों पर रह रहे ऐसे कई लोग मिले जिन्होंने बताया कि समाजसेवा का मतलब यही होना चाहिए। जनता के दुख-दर्द को अपना समझने वाले आज बहुत कम लोग हैं। ऐसा नहीं कि अन्य लोग मदद नहीं कर रहे, लेकिन मदद करने का जो तरीका सूर्यभान के पास है, वह अन्य किसी के पास भी नहीं है।