बलिया : जिला कारागार में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद जनपद के चर्चित पीडब्ल्यूडी चौहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कौशल चौबे सहित तीन कैदियों का गैरजनपद तबादला कल दिया गया है। गुरुवार की देर रात सभी का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके लिए फोर्स भी तैनात कर दी गई है। जेल के आस-पास से गुजरते हुए अधिक संख्या में फोर्स को देख लोग हक्का-बक्का थे। जेल में बवाल के बाद शुक्रवार को तीन कैदियों का स्थानांतरण किया गया। उधर पिछले दिनों जेल में हुए तोड़फोड़ एवं बवाल की घटना के बाद जेल के डिप्टी जेलर संदीप कश्यप की तहरीर पर 19 नामजद एवं कई अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में तीन कैदियों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है। जिला जेल से हटाए गए कैदियों में पीडब्ल्यूडी चौहरा हत्याकांड के आरोपी कौशल चौबे एवं अजीत चौबे तथा दुर्जनपुर हत्याकांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह शामिल हैं।