बलिया : एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को STF ने रसड़ा में मार गिराया। वह बैरिया के जलेश्वर हत्या कांड का भी मुख्य आरोपित था। वाराणसी ज़ोन में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश हरीश पासवान बलिया पुलिस के के भी सिरदर्द हो चुका था। यह दो दर्जन से ज्यादा गम्भीर मुकदमों में वांछित था। हरीश पासवान ने दो महीने पहले बैरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या मामले में वाराणसी के एडीजी बृजभूषण ने हरीश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। हरीश बलिया का ही रहने वाला था।
उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते दिनों जलेश्वर के परिवार के लोगों ने बैरिया में धरना भी दिया था। पुलिस और प्रशासन ने जलेश्वर को परिवार को आश्वस्त किया था कि जल्द ही हरीश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश थी। टीम को सूचना मिली कि हरीश बलिया में है और भागने की फिराक में है।
एसटीएफ ने चेकिंग के दौरान रसड़ा में उसे रोका तो हरीश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हरीश को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। इस कांड के बाद दिन बैरिया में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है। यूपीएसटीएफ की टीम ने बताया कि हरीश पर लगभग तीस गंभीर धाराओं के मुकदमें दर्ज थे। उसके ऊपर हत्या, लूट जैसे आरोप थे। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी थीं लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग की इसलिए उसका एनकाउंटर कर दिया गया।