बलिया : बलिया के भरौली का भाग्योदय होने जा रहा है। यह स्थल तीन एक्सप्रेस-वे से जुड़ने जा रहा है। इसी स्थान से यूपी-बिहार के तीन एक्सप्रेस-वे कनेक्ट हो रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बक्सर-वाराणसी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और गाजीपुर-बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे। बिहार के बक्सर व बलिया के भरौली से 17 किमी के दो लिंक एक्सप्रेस-वे बनाने की मंजूरी मिली है। एक को बिहार एनएचएआइ और दूसरे को यूपी एनएचएआइ बनाएगी। इससे यूपी-बिहार सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे। बलिया या बिहार के पटना से वाराणसी, लखनऊ या दिल्ली जाने की राह आसान हो जाएगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का दूसरा सिरा मांझी घाट से आगे बिहार छपरा के रिविलगंज बाईपास से जुड़ेगा। इससे छपरा के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक
बक्सर-हैदरिया फोर लेन के निर्माण के अन्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बक्सर और भरौली को जोड़ने के लिए 17 किमी के लिंक एक्सप्रेस-वे बनना है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (ग्राम-चांदसराय) से शुरू होकर बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर (ग्राम-हैदरिया) में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर खत्म होता है। इस लिंक एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कम समय में यूपी-बिहार के लोग पहुंच जाएंगे। यह लिंक एक्सप्रेस-वे बलिया के भरौली, उजियार, कोटवा नारायणपुर, सलारपुर, भावरकोल होते हुए जाएगा। इसे बिहार एनएचएआइ बनाएगी।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे लिंक
यह लिंक एक्सप्रेस-वे 17.12 किमी का होगा। इसका लिंक बक्सर-वाराणसी 120 किमी के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और गाजीपुर-बलिया मांझी घाट तक 118 किमी के नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से होगा। यह लिंक रोड में बलिया के 16 गांवों से होकर निकलेगा। जिसमे एकौना, पुनीपुर, चुरौली, दलारपुर, एकौनी, कमालपुर, जाजर, अदाई, पिंडारी, बघौना, फुर्द, भरौली खास आदि गांव शामिल हैं। इससे एक ओर बक्सर तो दूसरी ओर छपरा भी कनेक्ट होगा। मांझी से आगे इसे रिविलगंज के बाइपास से जोड़ा जाएगा। इसे यूपी एनएचएआइ बनाएगी।
अलग होगा बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बलिया को जोड़ने के लिए एक अलग बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिये करीब 24.200 किलोमीटर लंबी परियोजना स्वीकृत हुई है। हाईवे की चौड़ाई 120 मीटर प्रस्तावित है। शासन ने यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज डेवलेपमेंट अथारिटी) को 50 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये हैं। लैंड प्लान बनाया जा रहा है। करीब 10.200 किमी हिस्सा बलिया में है जबकि 14 किमी गाजीपुर में। यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर के हरदिया से शुरू होगा, जो बलिया के तीखा गांव (फेफना) में खत्म होगा।
बोले अधिकारी
बक्सर-वाराणसी और गाजीपुर से बलिया के मांझी घाट तक जाने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे दोनों 17.12 किमी के लिंक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे-वे से कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा मांझी से आगे छपरा भी इससे सीधे कनेक्ट होगा। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
योगेंद्र सिंह, तकनीकी प्रबंधक, एनएचएआइ