बलिया : जिले में छठवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन का कार्य पूर हो चुका है। 2017 के अपेक्षा इस बार उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2017 में सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 96 उम्मीदवार मैदान में थे। इस बार 122 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। पिछले चुनाव में मुख्य लड़ाई में क्रमश: तीन ही उम्मीदवार रहे थे। इस तरह 73 उम्मीदवारों की जमानत राशि 7.30 लाख मानक से कम वोट मिलने के कारण जब्त हो गई थी। नियम यह है कि उम्मीदवार को मतदान के छठवें भाग का वोट मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। एक उम्मीदवार की जमानत राशि 10 हजार रुपये थी। इस चुनाव में 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर भी स्पष्ट हो जाएगी।
बलिया नगर में ज्यादा, बैरिया में कम प्रत्याशी
इस बार सबसे ज्यादा नामांकन बलिया नगर विधानसभा सीट पर तो सबसे कम बैरिया में हुआ है। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 23 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बांसडीह से 22 रसड़ा से 19, सिकंदरपुर और फेफना से 17-17 और बिल्थरारोड से 14 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। बैरिया विधानसभा से मात्र 10 नामांकन हुए हैं।
15 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर बढ़ेगी परेशानी
जिस विधान सभा क्षेत्रों में 15 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे, वहां प्रशासन की परेशानी बढ़ेगी। सामान्य तौर पर एक ईवीएम की एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों और एक नोटा का बटन होता है। प्रत्याशियों की संख्या इससे अधिक होती है तो दूसरी बैलेट यूनिट लगानी पड़ सकती है।