बलिया : यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा की तैयारी में शिक्षा महकमा जुट या है। जिले में 211 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 1.40 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि कोरोना के कारण विद्यालय बंद रहने के कारण पढ़ाई में आए व्यवधान के दृष्टिगत इस बार 70 फीसद सिलेबस पर ही परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर हर दिन तरह-तरह के फरमान जारी हो रहे हैं, लेकिन विद्यालयों में सिलेबस को पूरा कराने की ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में तो 40 फीसद भी सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। जिले में 32 राजकीय विद्यालय, 91 एडेड विद्यालय और लगभग 484 वित्त विहीन विद्यालय हैं। दिसंबर में 416 एलटी ग्रेड और 130 प्रवक्ता मिले हैं। इसके बावजूद विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल स्थापित नहीं हो पाया है।
बोले छात्र-किसी भी विषय की नहीं पूरी हुई पढ़ाई
परीक्षा सिर पर है और सिलेबस को लेकर परीक्षार्थी चिंतित हैं। बैरिया के 12वीं के परीक्षार्थी रोशन यादव बताते हैं कि किसी भी विषय की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। नगरा की 10 वीं की छात्रा अंकिता यादव व 12वीं की छात्रा रानी कुमारी ने बताया कि विषयवार लगभग 35 फीसद पाठयक्रम पूरा हुआ है। सिकंदरपुर के जमुई निवासी 12वीं के छात्र के त्रिलोकी राय कहते हैं विद्यालय में 40 फीसद भी सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। हम स्वयं से तैयारी कर रहे हैं। उसी क्षेत्र के सुमंत भारद्वाज कहते हैं कि आनलाइन पढ़ाई की बात शिक्षकों द्वारा कही जा रही है, लेकिन संसाधन के अभाव में उसका लाभ भी सभी विद्यार्थी नहीं ले पा रहे हैं। 10वीं के छात्र आदित्य कुमार, समशुल इस्लाम, नीतीश कुमार गोंड, रोशन गुप्ता, 12वीं के छात्र अश्वनी उपाध्याय, असगर खान आदि सहित अधिकांश विद्यार्थियों का कहना है कि पाठयक्रम पूरा कराने पर विद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस वजह से परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
छह जोन और 21 सेक्टर में बंटे 211 परीक्षा केंद्र
जिले के 211 परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा दो सुपर जोन में भी सभी केंद्रों को बांटा गया है। सुपर जोन की निगरानी एसडीएम स्तर के दो मजिस्ट्रेट के जिम्मे होगी, वहीं छह जोन की निगरानी के लिए तहसीलवार एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। नकल की शिकायत मिलेगी उस केंद्र को डिबार करने के साथ ही केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के 52 संवेदनशील केंद्रों पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा कि जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस 18 सचल दस्ता टीमों का गठन किया जाएगा।
बोले अधिकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा कि फरवरी में प्री बोर्ड की परीक्षा हुई थी। उसमें जो कमियां दिखीं उन्हें पूरा करने का प्रयास किया गया है। 70 फीसद पाठयक्रम की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन भी सामग्री दी गई। कुछ विद्यालयों में 70 फीसद पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ होगा, लेकिन 90 फीसद विद्यालय अपना पाठयक्रम पूरा कर चुके हैं।