बलिया : जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है। जिले में 10वीं और 12वीं के कुल 159065 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को पहले से अधिक प्रश्नों के जवाब देने होंगे। 10वीं की परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन बोर्ड परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का भी इस्तेमाल होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ओएमआर शीट पर उत्तर देने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली सैंपल ओएमआर शीट की उपलब्धता और इसे भरने के निर्देश उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए हैं। वेबसाइट पर जारी माडल पेपर में प्रश्नों की संख्या पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। प्रश्नपत्र का लगभग 30 प्रतिशत भाग 20 अंक का विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स) होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरा लगभग 70 प्रतिशत भाग 50 नंबर का वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा, जिसके उत्तर पहले की तरह उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखना होगा।
43 परीक्षा केंद्र कम होने से रहेगी भीड़
इस बार जिले में जिले में 168 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पिछली बार 211 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई थी। इस साल पिछले साल के सापेक्ष 19 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं, जबकि 43 परीक्षा केंद्र कम कर दिए हैं। इससे जिला प्रशासन को निगरानी में तो सहूलियत होगी, लेकिन हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ ज्यादा रहेगी।
विज्ञान में 11 व संस्कृत में बढ़े 13 प्रश्न
वेबसाइट पर जारी माडल पेपर हाईस्कूल विज्ञान के प्रश्नपत्र में पहले जहां 20 प्रश्नों में 11 बहुविकल्पीय, 06 लघु उत्तरीय और 03 दीर्घ उत्तरीय पूछे जाते थे। इस बार 20 बहुविकल्पीय, 08 लघु उत्तरीय और 03 दीर्घ उत्तरीय कुल 31 प्रश्न होंगे। संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र में भी 31 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 18 प्रश्न रहते थे। इसी प्रकार अन्य विषयों में भी प्रश्नों की संख्या बढ़ी है। विज्ञान विषय में पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए सात अंक निर्धारित था। इस बार छह नंबर ही मिलेंगे। लघु उत्तरीय प्रश्न पहले दो-दो अंक के थे। अब दो व चार अंक निर्धारित हैं।
- जनपद में 10वी व 12वी के परीक्षार्थी
- हाईस्कूल-77023 संस्थागत, 284 व्यक्तिगत।
- इंटमीडिएट-77447 संस्थागत, 4311 व्यक्तिगत।
बोले अधिकारी
डीआइओएस रमेश सिंह ने कहा कि हाईस्कूल के प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग भी होगा। विद्यार्थियों को माडल पेपर पर पहले से उसका अध्ययन कराया जा रहा है ताकि परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में उन्हें कोई दिक्कत न हो। परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल की जा रही है।