बलिया : देश में अवसर की कमी नहीं है। युवा पीढ़ी को आत्म निर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। यह युग नई टेक्नोलॉजी का है। केवल डिग्री हासिल करने से उन्नति की राह नहीं मिलेगी। ज्ञान और विज्ञान के दम ही युवा आगे बढ़ सकते हैं। यह बातें राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश ने कही। वह सोमवार की रात अपने गांव दलजीत टोला सिताबदियारा में युवा संवाद के एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। सिताबदियारा के 27 टोलों के युवाओं की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें उप सभापति के साथ सांसद वीरेंद्र मस्त भी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पहले युवाओं ने अपनी समस्याओं पर प्रकाश डाला। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं है। रोजगार के साधन भी नहीं हैं। इस पर उप सभापति ने कहा कि सिताबदियारा में एक करियर सेंटर की स्थापना कर दी जा रही है। ऐसे युवा जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं या इंटर की पढ़ाई के बाद वह तय नहीं कर पा रहे कि उनकाे क्या करना चाहिए। उन्हें इस आफिस के माध्यम से सही दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। हमें जातिगत भावना से ऊपर उठकर विकास की ओर पांव बढ़ाना है। सभी लोग आगे बढ़ेंगे तभी समाज भी आगे बढ़ेगा।
सत्संग भवन व रामलीला मंच को सांसद ने दिए 20 लाख
युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दलजीत टोला काली मंदिर परिसर में सत्संग भवन व रामलीला मंच के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि विकास की कड़ी से पूरा लोकसभा क्षेत्र जुड़ चुका है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य शुरू हो रहा है। सिताबदियारा के बीएसटी बंधा की सड़क बन रही है। महुली में पक्का पुल के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है। प्राकृतिक खेती करने पर सरकार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। माेटे अनाज के उत्पादन का सिताबदियारा प्रसिद्ध क्षेत्र था। सभी किसानों को इस पर जोर देना चाहिए। बीज की व्यवस्था मै स्वयं कराउंगा। सांसद ने कहा कि आज युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती है। इस दिवस पर प्रति वर्ष 17 अप्रैल को युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित हो ताकि युवा अपनी बात को आसानी से कह सकें। कार्यक्रम में मोहन सिंह, ग्राम प्रधान अशोक यादव, राम नरेश चौधरी, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान दशरथ यादव, समाजसेवी रामबाबू यादव, जैनेंद्र सिंह, शिवाधार सिंह, शिव नारायण सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, नंदजी सिंह, बिक्की सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिंह, राजेश सिंह, दुर्ग विजय सिंह, झलन,रवींद्र सिंह, आंशु सिंह सहित गांव के युवा मौजूद रहे। आभार व्यक्त सुरेंद्र सिंह ने किया।