पहली किस्त में 4.50 लाख किसानों के खाते में आए थे 90.08 करोड़। 15वीं किस्त में 297526 किसानों को मिले 59.50 करोड़ 52 हजार रुपये।किसानों के खिले चेहरे।
बलिया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे पहले छोटे किसानों को खेती के लिए कर्ज लेने पड़ रहे थे। अब साल में तीन बार खेती के समय प्रति किसान दो हजार रुपये मिलने कृषि कार्य में सहूलियत हो जा रही है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में रबी के सीजन में ही हुई थी। जिले के 4.50 लाख किसानों के खाते में पहली किस्त 90.08 करोड़ 10 हजार रुपये पहुंची थी। उसी समय से किसानों की उम्मीद सरकार से जुड गई है। 15वीं किस्त तक जनपद के किसानों को 1037 करोड़ 57 लाख 90 हजार रुपये मिले हैं। सिर्फ 15वीं किस्त में 297526 किसानों को 59.50 करोड़ 52 हजार रुपये मिले हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम से बटन दबाकर ये किस्त ट्रांसफर की है। रबी सीजन में यह किस्त पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। ई केवाईसी नहीं कराने के चलते योजना में पंजीकृत 1.52 लाख 879 किसानों की किस्त रूक गई है।
आयकरदाताओं से 62.28 लाख रिकवरी
इस योजना में 5656 आयकरदाता भी किसान बन किस्तवार 4.29 करोड़ रुपये ले लिए हैं। सत्यापन में पकड़ में आने के बाद अब उनसे रिकवरी की जा रही है। अभी तक 781 आयकरदाताओं से अभी 62.28 लाख रुपये की रिकवरी हुई है।
बोले अधिकारी
किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त किसानों को मिली है। लाभार्थियों को ई-केवाईसी व भूलेख अंकन कराने के लिए हमेशा सुविधा दी जा रही है। जो किसान लापरवाही कर रहे हैं, उनकी किस्त रूक गई है। वंचित किसान त्रुटियों में सुधार करा लें ताकि उनके खाते में भी किसान सम्मान निधि की धनराशि नियमित जा सके।
मनीष कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, बलिया